Begusarai News

हम नेता राकेश हत्याकांड : मास्टरमाइंड के सहयोगी गौरव गुरुग्राम से गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी था अभियुक्त..

Begusarai News : बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत संदलपुर निवासी हम (HUM) नेता सह बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार उर्फ विकास हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फरार चल रहे मुख्य अभियुक्तों में से एक गौरव कुमार को पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गौरव कुमार साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के फुलमलिक गांव निवासी भूपेंद्र यादव का पुत्र है और हत्याकांड का सक्रिय सहभागी माना जा रहा था। साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने जानकारी दी कि जिला आसूचना इकाई और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष सूचना के आधार पर गुरुग्राम में छापेमारी कर उसे दबोचा। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ की गई और फिर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ऐसे हुई थी राकेश कुमार की निर्मम हत्या

गौरतलब है कि 24 मई को संदलपुर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने मामूली विवाद को लेकर राकेश कुमार का सरेआम उनके घर के सामने से अपहरण कर लिया था। इसके बाद उनकी निर्मम पिटाई कर हत्या कर दी गई और शव को छिपाने के लिए मुंगेर जिले के साहेब दियारा क्षेत्र में गंगा नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था।
5 दिन बाद जब शव बरामद हुआ तो वह क्षत-विक्षत स्थिति में था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद से ही सभी नामजद अभियुक्त फरार चल रहे थे। पुलिस ने अब तक इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now