Rajesh Raj Manjhaul

बेगूसराय : राजेश राज के घर पहुंचे तेजस्वी, दिवंगत समाजवादी नेता मेघन बाबू को दी श्रद्धांजलि

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंझौल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली दूरदर्शन के सीनियर पॉलिटिकल जर्नलिस्ट और जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज के पैतृक आवास पर जाकर उनके दादाजी, प्रतिष्ठित समाजवादी नेता दिवंगत मेघन बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेजस्वी ने मेघन बाबू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने राजेश राज की माताजी से आशीर्वाद भी लिया।

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में राजेश राज के पिताजी विजय कुमार के निधन पर तेजस्वी यादव ने फोन पर शोक संवेदना जताई थी, लेकिन उस समय वे मंझौल आ नहीं पाए थे। इस बार उन्होंने न केवल मेघन बाबू बल्कि विजय कुमार को भी नमन किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मेघन बाबू का लालू प्रसाद यादव से गहरा पारिवारिक संबंध था और वे समाजवादी विचारधारा के सशक्त स्तंभ थे।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने मंझौल में शहीद नित्यानंद साहू की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण से लेकर मेघन गोप मेमोरियल भवन तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने इस अवसर पर कहा कि “तेजस्वी यादव ने मेरे दादाजी और पिताजी दोनों को सम्मान दिया। हम उनके आभारी हैं।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now