Tej Pratap Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने पिता के प्रति भावनाओं को लेकर चर्चा में हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही-चूड़ा भोज के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में पिता-पुत्र के रिश्ते की गहराई साफ झलकती है।
दिल्ली में मुलाकात और दही-चूड़ा भोज
करीब आठ महीने बाद दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद को दही-चूड़ा भोज का आमंत्रण दिया था। लालू प्रसाद ने इस आमंत्रण को स्वीकार किया और सबसे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वे लंबे समय तक वहाँ उपस्थित रहे और जाते समय बेटे को आशीर्वाद दिया, जिसे तेज प्रताप ने बेहद खास बताया। इस आयोजन में परिवार के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव नहीं आए। लेकिन तेज प्रताप का ध्यान पूरी तरह पिता के स्नेह पर रहा।
AI तस्वीर और भावनात्मक संदेश
कार्यक्रम के बाद तेज प्रताप ने X पर लिखा कि लंबे समय बाद पिता से मिलना उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। उन्होंने एक AI जनरेटेड तस्वीर भी री-पोस्ट की। इसमें वे अपने पिता के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि तू है तो लगता है सब मिल गया है मुझे, तेरे अलावा दुनिया से और कुछ नहीं चाहिए मुझे। उनके समर्थक इसे पिता के प्रति प्रेम के रूप में देख रहे हैं। वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे परिवार और राजनीति के जटिल रिश्तों के संदर्भ में जोड़कर देख रहे हैं। तेज प्रताप यादव सार्वजनिक रूप से अपने पिता के प्रति स्नेह जताने में कभी पीछे नहीं रहते।

