Begusarai Crime News : बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला और उसके 11 माह के मासूम बेटे की मौत हो गई। मृतका की पहचान खुदावंदपुर थाना क्षेत्र के चकवा गांव वार्ड-13 निवासी स्व. चंद्रबली मौर्य की 28 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी और उसके बेटे चिराग मौर्य के रूप में हुई है।
इधर, मृतका उर्मिला के भाई संतोष कुमार ने इस घटना को हत्या करार दिया है। उन्होंने अपनी बहन के भैसुर विजय मौर्य पर हत्या का आरोप लगाया है। संतोष कुमार ने बताया कि करीब 5 माह पहले बहन के पति (जीजा) चंद्रबली मौर्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार में विवाद गहराता चला गया।
मृतका के भाई संतोष के अनुसार, मृतक जीजा चंद्रबली के नाम पर एक चारपहिया वाहन लोन पर लिया गया था। पति की मौत के बाद वाहन को लेकर विवाद खड़ा हुआ। आरोप है कि चंद्रबली का बड़ा भाई विजय मौर्य ने गाड़ी जबरन अपने पास रख ली थी और इसी को लेकर वह उर्मिला देवी के साथ मारपीट करता था।
परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात गाड़ी विवाद को लेकर विजय मौर्य ने उर्मिला देवी और उसके मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर पूरा परिवार फरार हो गया। इधर, घटना की सूचना पर खुदावंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।