Begusarai News

खगड़िया बाल सुधार गृह में बेगूसराय के नाबालिग की संदिग्ध मौत, परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : खगड़िया जिले के बाल सुधार गृह में मंगलवार शाम एक 15 वर्षीय नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के बागडोभ गांव निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र गौरव कुमार उर्फ कारे के रूप में हुई है। गौरव पिछले करीब 15 दिनों से खगड़िया के बाल सुधार गृह में बंद था।

जानकारी के मुताबिक, उस पर ग्रामीण बैंक में चोरी करने का आरोप था और पुलिस ने उसके एक मित्र के बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था। नाबालिग होने के कारण उसे जेल की जगह बाल सुधार गृह भेजा गया था।मंगलवार की शाम बाल सुधार गृह प्रशासन ने दावा किया कि गौरव ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में उसे खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ धनंजय कुमार और मुख्यालय डीएसपी प्रवीण कुमार झा अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। अधिकारियों ने डॉक्टरों और बाल सुधार गृह के कर्मियों से पूछताछ की। एसडीओ ने बताया कि ‘बाल सुधार गृह से सूचना मिली थी कि एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।’

वहीं, मृतक के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पिता सुखदेव सिंह ने कहा 6 अक्टूबर को जब मैं गौरव से मिलने गया था, तो उसने कहा था कि ‘पापा, मुझे यहां बहुत मारा-पीटा जाता है, मुझे यहां से निकाल लीजिए।’ अब वो हमारे बीच नहीं है। ये आत्महत्या नहीं हो सकती, इसके पीछे कुछ न कुछ जरूर है।

परिवार ने राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अगर जांच ईमानदारी से की गई, तो बाल सुधार गृह में नाबालिगों के साथ होने वाले अत्याचारों का सच सामने आ जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर बाल सुधार गृहों की सुरक्षा और वहां बच्चों के साथ हो रहे व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now