Chief Minister's Sports Development Scheme

बेगूसराय के सभी प्रखंडों में होगा स्टेडियम का निर्माण, जानें- DM तुषार सिंगला ने क्या कहा-

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बुधवार को डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यालय शारीरिक शिक्षा (खेल विभाग) के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस दौरान डीएम ने भारत सरकार के “खेलो इंडिया योजना” के अंतर्गत विभिन्न अवसंरचनाओं के निर्माण जैसे- मल्टीपर्पस हाॅल का निर्माण, एथलेटिक्स खेल विधा का 4 लेन सिंथेटिक टैक का निर्माण, हाॅकी फील्ड, फुटबाॅल फील्ड, स्विमिंग पूल, लाॅन टेनिस कोर्ट, आर्चरी रेंज एवं स्क्काश कोर्ट के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर जल्द-से-जल्द निर्माण कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

वही, “मुख्यमंत्री खेल विकास योजना” अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण कराया जाना निर्धारित है। उक्त के आलोक में शेष 9 प्रखंडों में बरौनी, वीरपुर, छौड़ाही, डंडारी, नावकोठी, बखरी, गढ़पुरा, खोदाबंदपुर एवं तेघड़ा में स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने हेतु संबंधित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, संबंधित सीओ एवं डीईओ को निर्देश दिया।

बता दे की जिले के 217 पंचायतों मे खेल क्लब के गठन करने हेतु भूमि चिन्हित किया जाना है, जिसमें कुल 155 पंचायतों मे भूमि चिन्हित कर सूची खेल विभाग को उपलब्ध कराया गया है। उक्त के आलोक में उक्त सभी चिन्हित भूमि का भौतिक सत्यापन, नापी कराये जाने एवं शेष 62 पंचायतों में भूमि चिन्हित करने हेतु निर्देश दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now