Begusarai News

बेगूसराय के बखरी में 4 दिवसीय गणेश मेला का बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया उद्घाटन…

बेगूसराय : जिले के बखरी का इतिहास बेगूसराय जिला के लिए काफ़ी अहम् रहा हैँ। यहां की धार्मिक सांस्कृतिक छवि के साथ-साथ सामाजिक पृष्ठभूमि व्यापक और संयोजने योग्य है। तंत्र साधिका व बखरी की ऐतिहासिक पौराणिक गाथा की नायिका बहुरा मामा की धरती अपने-आप में बहुत कुछ संजोए रखा हैँ। उनकी तंत्र विद्या व साधना की कहानी हमलोग बचपन से ही सुनते आये हैँ।

आज सौभाग्यवश इस धरती पर आने का मौका बाबा गरीबनाथ की कृपा से गणेश मेला कमिटी के द्वारा मिला है। उक्त बाते बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने मुख्य बाज़ार स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर द्वारा आयोजित भव्य गणेश मेला का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि हमारी बखरी खेल के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा से धनी है, मगर संसाधन के अभाव में यहां के युवा अपनी मंजिल तय नहीं कर पाते हैं। अगर खेल स्टेडियम का निर्माण हो जाए तो वह दिन दूर नहीं होगा जब बखरी की खेल प्रतिभा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएगा। कमिटी के सचिव सुरेन्द्र केशरी ने कहा की बाबा गरीबनाथ मंदिर का इतिहास बहुत पुराना हैँ।

बीते तीन वर्ष पूर्व कमिटी गठन के बाद युद्धस्तर पर कमिटी के सदस्यों के सहयोग से आज बाबा गरीबनाथ मंदिर जिले के सबसे ऊँचे शिखर मंदिर होने का गौरव प्राप्त किया हैँ। मेला संयोजक दिलीप केशरी ने कहा की बाबा गरीबनाथ मंदिर पर्यावरण व मंदिरो से घिरा अद्भुत संगम वाला मंदिर हैँ।

यहाँ सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना एक ही छत के नीचे एक साथ किया जाता हैँ। इस दौरान मेला कमिटी सदस्यों द्वारा आगंतुकों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद बखरी के नामचीन डांस ग्रुप द्वारा देवा श्री गणेशा, गणपति बाप्पा मोरिया, बमबम बोले, रक्त चरित्र, जय माँ काली, बम भोले, नन्ही सी गुड़िया, के भक्तिमय नृत्य ने हजारों दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

मंच संचालन पंकज केशरी ने किया। मौके पर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव,भाजपा नेता नीरज नवीन,रामशंकर पासवान,पूर्व मुखिया शिवनारायण राम, पूर्व पंसस पंकज पासवान,पार्षद चन्दन चौरसिया,सुनील पोद्दार,जयदेव सन्याल,रविराजन केशरी, सीताराम केशरी,राजू कुशवाहा,अधिवक्ता गौरव केशरी,कौशल किशोर क्रांति,सोनू गुप्ता,सन्नी गुप्ता,चंद्रदेव शर्मा,संजीत साह, कुंदन पंडित, मनोज साहू,रविंद्र सहनी,रामचंद्र सहनी, श्रवण बजाज ,अमित पोद्दार समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button