बेगूसराय के बखरी में खेल स्टेडियम निर्माण को लेकर, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने दिया अश्वासन….

बिहार सरकार के नवनियुक्त खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता से मिलकर बखरी में खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बखरी के पुर्व नगर पार्षद नीरज नवीन ने की.मंगलवार को पटना के अवस्थित आवास पर नवनियुक्त खेल मंत्री से मुलाकात कर नवीन दायित्व की शुभकामना देते हुए भाजपा नेता नीरज नवीन ने कहा कि भारत सरकार के खेल निती के तहत पुरे भारत में युवाओ का रुझान खेल के प्रति बढा है अब भारत के युवा अन्तरराष्ट्रीय खेल में अधिकतम मेडल जीत कर आ रहे हैं.

बिहार में खेल को बढावा देने की जरुरत थी ताकि बिहार के युवा भी अच्छा प्रदर्शन कर सके.भाजपा नेता ने बिहार में खेल के लिए अलग मंत्रालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल का अलग मंत्रालय बनने से युवा को खेल प्रति जागरूक करने के लिए जरुरी संसाधन और तेजी से खेल के विकास हो सकेगा.

बिहार के भी खिलाड़ी अब अन्तरराष्ट्रीय पदक ला सकेगें. नवनियुक्त खेल मंत्री ने बखरी मे स्टेडियम का निर्माण को वक्त की जरूरत बताया आचार संहिता के समाप्ति के बाद प्राथमिकता के साथ स्टेडियम निर्माण हेतु कार्य करने का अश्वासन दिया.मौके पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष बलराम सिंह, रंजन मालाकार, मनीष चौहान, अशोक मेहता आदि समाजिक राजनैतिक कार्यकता उपस्थित थे.