दानापुर से बेगूसराय होते हुए सहरसा के लिए चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, जानिए- समय सारणी

Danapur-Saharsa Special Train : बेगूसराय के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, दानापुर से बेगूसराय होते हुए सहरसा के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यानि अब बेगूसराय रेलवे स्टेशन से दानापुर और सहरसा जाने वाले रेल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच 24 अक्तूबर से 30 नवंबर तक रोजाना एक स्पेशल ट्रेन 03350/03349 का परिचालन किया जायेगा. इसका परिचालन गाड़ी सं. 12149/12150 दानापुर-पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रैक द्वारा किया जायेगा.

गाड़ी सं. 03350 दानापुर-सहरसा स्पेशल

24 अक्तूबर से 30 नवंबर तक रोजाना दानापुर से 04.30 बजे खुलकर 04.50 बजे पाटलिपुत्र, 05.33 बजे सोनपुर, 05.45 बजे हाजीपुर, 08.55 बजे बरौनी, 09.23 बजे बेगूसराय, 10.20 बजे खगड़िया, 10.40 बजे मानसी, 11.10 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 13.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 03349 सहरसा-दानापुर स्पेशल

24 अक्तूबर से 30 नवंबर तक रोजाना सहरसा से 15.45 बजे खुलकर 16.05 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 17.20 बजे मानसी, 17.32 बजे खगड़िया, 18.08 बजे बेगूसराय, 18.30 बजे बरौनी, 19.55 बजे हाजीपुर, 20.10 बजे सोनपुर एवं 21.05 बजे पाटलिपुत्र, 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now