Begusarai News : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के तहत बेगूसराय में प्रतिदिन सभी अंचल-सह-प्रखंड कार्यालयों, नगर परिषदों और नगर निगम में विशेष कैम्प लगाए जा रहे हैं। यह कैम्प 2 अगस्त से 1 सितंबर तक कार्यालय अवधि में संचालित होंगे।
दावा-आपत्ति की प्रक्रिया के तहत सोमवार (12 अगस्त) को विभिन्न कैम्पों में कुल 481 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें प्रपत्र-6 के 373, प्रपत्र-7 के 38 और प्रपत्र-8 के 70 आवेदन शामिल हैं। प्रपत्र-6 के माध्यम से वे पात्र मतदाता आवेदन दे सकते हैं जिनका नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं है, या जिन्होंने 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, अथवा 1 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष के हो रहे हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिहार में अन्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से स्थानांतरण कराने वाले पात्र मतदाता प्रपत्र-8 और आवश्यक घोषणा पत्र के साथ आवेदन दे सकते हैं। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक नाम जुड़वाने, संशोधन और विलोपन के लिए दावा-आपत्ति दी जा सकती है। विशेष कैंप में BLA द्वारा आवेदन दाखिल करने पर घोषणा पत्र देना अनिवार्य है।
अभियान की समीक्षा के लिए भगवानपुर, नावकोठी, तेघड़ा, साहेबपुरकमाल और बेगूसराय सदर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारियों और BLO की बैठक हुई, जिसमें योग्य मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने पर जोर दिया गया।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी पाँच अनुमंडलों—तेघड़ा, बलिया, मंझौल, बेगूसराय और बखरी में ईवीएम डेमॉन्स्ट्रेशन सेंटर (EDC) स्थापित किए गए हैं। यहां नागरिक मॉक पोल कर ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। सोमवार को बेगूसराय अनुमंडल स्थित EDC में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 24 से 45 के कर्मियों व पदाधिकारियों ने मॉक पोल किया और मशीन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, बेगूसराय ने आम जनता से अपील की है कि 1 अगस्त को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची की समीक्षा कर दावा-आपत्ति की अवधि में छूटे हुए नाम प्रपत्र-6 के माध्यम से अवश्य जुड़वाएँ, ताकि 30 सितंबर 2025 को जारी होने वाली अंतिम मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज हो सके।