Begusarai News

बेगूसराय सहित सोनपुर मंडल में टिकट जांच अभियान- 4316 यात्रियों से 30.77 लाख की वसूली

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल अंतर्गत बेगूसराय स्टेशन समेत मंडल के प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में एक साथ व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह मेगा अभियान मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बिना टिकट, गलत श्रेणी में यात्रा, मासिक पास के दुरुपयोग और अनियमित टिकट जैसे मामलों पर सघन जांच की गई।

बेगूसराय स्टेशन पर भी टिकट निरीक्षकों और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर सक्रियता से जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे यात्री पकड़े गए जो बिना वैध टिकट के यात्रा कर रहे थे या नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। पूरे सोनपुर मंडल में इस कार्रवाई के तहत कुल 4316 यात्रियों से ₹30,76,180 का जुर्माना वसूला गया। यह कार्यवाही मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर की गयी।

रेल प्रशासन ने बताया कि यह विशेष टिकट जांच अभियान न केवल राजस्व संरक्षण के उद्देश्य से चलाया गया, बल्कि यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक भी किया गया। टीमों ने यात्रियों को समझाया कि बिना टिकट यात्रा न केवल दंडनीय अपराध है, बल्कि इससे अन्य यात्रियों की सुविधा पर भी असर पड़ता है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले वैध टिकट अवश्य लें और नियमों का पालन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now