जमालपुर-तिलरथ DEMU ट्रेन में बढ़ाए गए इतने डब्बे, यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत..

Tilrath-Jamalpur DEMU Train : बेगूसराय से मुंगेर सहित जमालपुर आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. बता दे की बेगूसराय-जमालपुर रेलखंड के बीच लाइफलाइन कहे जाने वाली ट्रेन तिलरथ-जमालपुर डीएमयू पैसेंजर में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला किया है.

अभी तक इस ट्रेन से यात्रा करने में रेल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि, इस डीएमयू ट्रेन में कम डिब्बे होने की वजह से भारी-भीड़ का सामना करना पड़ता था. इस वजह से रोजाना इस डीएमयू ट्रेन में चोरी की घटना सामने आती रहती थी. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अब तिलरथ-जमालपुर डीएमयू पैसेंजर 8 डिब्बों के बजाय 10 डिब्बों के साथ संचालित होगी. जिससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, वही, ECR सोनपुर मंडल के ADRM ने बताया कि त्योहारों के दौरान इस पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है, इसलिए इस डीएमयू पैसेंजर ट्रेन में 2 अतिरिक्त डिब्बों को जोड़ा गया है, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now