Begusarai News : बेगूसराय पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर बखरी थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 100 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तस्करी में उपयोग की जा रही एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह बखरी पुलिस को सूचना मिली थी कि समस्तीपुर की ओर से एक पिकअप वाहन बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर बखरी की तरफ आ रही है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में नदैल घाट और मरथुआ सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान समस्तीपुर के बिथान की ओर से आ रही संदिग्ध पिकअप को रोका गया।
वाहन के रुकते ही चालक गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पिकअप के तहखाने में छिपाकर रखा गया 100 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर ने अपनी पहचान चंद्रकिशोर सिंह, पिता हरेंद्र राय, निवासी सुल्तानपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर, जिला वैशाली के रूप में बताई। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार करते हुए वाहन को भी जब्त कर लिया।
बरामद गांजा को सील कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने तस्करी से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग भी दिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।


