Simaria Dham

मिथिला हाट की तर्ज पर ‘सिमरिया धाम’ का होगा विकास, जानें- क्या होगा खास…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Simaria Dham : बेगूसराय में ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान CM नीतीश कुमार ने बेगूसराय वासियों को बड़ी सौगात दे दी है. बता दे की सिमरिया गंगा घाट पर ‘मिथिला हाट’ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. CM नीतीश कुमार ने कहा कि ‘मिथिला हाट’ की तर्ज पर सिमरिया धाम में दूसरे फेज व कल्पवास क्षेत्र का विकास किया जाएगा…

जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि करीब 21.50 करोड़ की लागत से सिमरिया धाम को और अधिक विकसित बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजे हैं. फिलहाल, सिमरिया गंगा नदी पर निर्माण हो रहे डबल ट्रैक रेल पुल से पश्चिम में रामजानकी घाट पर लगभग 125 मीटर लंबा स्थायी स्नानघाट, तीन हाई मास्ट लाइट, आरती स्थल, तोरण द्वार, शौचालय आदि का निर्माण होना है…

हालांकि, सिमरिया धाम को और अधिक विकसित बनाने के लिए नई-नई चीजें जोड़ने की बातें चल रही है. इसमें सिमरिया धाम बाजार में मौजूद दुकान को स्थायी रूप से बसाने, सिमरिया धाम को पर्यटन विभाग को सौपने, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकी खिलने व स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, सड़क, नाला समेत मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं….

इधर, बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की ओर से सिमरिया धाम में करीब 115 करोड़ से अधिक की लागत से सिमरिया धाम में 550 मीटर लंबा रीवर फ्रंट का विकास, धर्मशाला का निर्माण, ट्वायलेट कमलेक्स व कल्पवास एरिया का विकास समेत कई अन्य कार्य किया गया है…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now