Rajendra Setu News : यदि आप भी राजेन्द्र सेतु के रास्ते यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो रुक जाइए. क्योंकि बेगूसराय जिला प्रशासन ने जनहित में एक सूचना जारी की है. इस सूचना के अनुसार, 8 घंटे के लिए राजेन्द्र पुल पर यातायात बंद रहेगा. ऐसे में, यदि आप NH-28 या NH-31 के रास्ते इस पुल से होकर सफर करना चाहते हैं, तो समय-सारणी को ध्यान में रखकर प्लान बना सकते हैं…..
जारी पत्र के अनुसार, 25 फरवरी (मंगलवार) रात 10 बजे से 26 फरवरी (बुधवार) सुबह 6 बजे तक सेतु का सड़क मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा. पुल की मरम्मत करवा रहे एसपीएस कंट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि राजेन्द्र सेतु के 10 नं. स्पेन के समीप पश्चिम साइड में 122 मीटर लंबा स्लैब का कंक्रीट का कार्य किया जाना है. इस दौरान एम्बुलेंस वाहन व अनिवार्य सेवाओं को छोड़ किसी भी तरह के वाहनों का अवागमन सेतु के सड़क मार्ग पर नहीं हो सकेगा…
ऐसे में यदि आप पटना, मोकामा, बख्तियारपुर की ओर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको जीरो माइल बेगूसराय से समस्तीपुर-हाजीपुर NH-28 से होकर जाना पड़ेगा. ध्यान रहे इस रास्ते से आपको कम से कम 50Km एक्स्ट्रा यात्रा करनी पड़ सकती है..