आज रात सिमरिया पुल से होकर न करें यात्रा, पड़ जायेंगे फेरा में… जानिए वजह

Share

बेगूसराय। गुरुवार की रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक राजेंद्र सेतु पुल/सिमरिया पुल पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा राजेंद्र पुल का निर्माण कर रहे एसपी सिंगला कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि पुल पर स्पेन नंबर चार में 123 मीटर की ढलाई का काम करवाया जाएगा। ढलाई कार्य के दौरान वाहनों का पुल होकर आवागमन पूर्णता बंद रहेगा। इसलिए गुरुवार की रात में स्कूल से गुजरने वाले लोग अपना वैकल्पिक रास्ता का प्रयोग करें ।

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019