Simaria bridge closed

आज रात सिमरिया पुल से होकर न करें यात्रा, पड़ जायेंगे फेरा में… जानिए वजह

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय। गुरुवार की रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक राजेंद्र सेतु पुल/सिमरिया पुल पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा राजेंद्र पुल का निर्माण कर रहे एसपी सिंगला कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि पुल पर स्पेन नंबर चार में 123 मीटर की ढलाई का काम करवाया जाएगा। ढलाई कार्य के दौरान वाहनों का पुल होकर आवागमन पूर्णता बंद रहेगा। इसलिए गुरुवार की रात में स्कूल से गुजरने वाले लोग अपना वैकल्पिक रास्ता का प्रयोग करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now