Bihar First 6 Lane Cable Bridge : बिहार के बेगूसराय में राजेंद्र सेतु (Rajendra Setu) के समानांतर गंगा नदी पर बन रहे एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन केबल ब्रिज (6 Lane Cable Bridge) लगभग बनकर तैयार हो गया है. बताया जाता है कि ब्रिज का करीब 92% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब बस फिनिशिंग का काम चल रहा है. संभावना है कि अगले साल अप्रैल, 2025 से आवाजाही शुरू हो जाएगी.
गंगा नदी पर बन रहे इस 6 लेन केबल ब्रिज (6 Lane Cable Bridge) के शुरू होने के बाद पटना ज़िले के मोकामा का औंटा और बेगूसराय जिले का सिमरिया आपस में जुड़ जाएगा. इसके साथ ही उत्तर, दक्षिणी और पश्चिम बिहार के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी. करीब 1161 करोड़ की लागत से 1.865Km लंबे इस केबल ब्रिज के दोनों ओर एप्रोच सड़क बनाया जा रहा है. एप्रोच रोड और ब्रिज को मिलाकर इसकी लंबाई कुल 8.15Km हो जाएगी.
बता दे की वेलस्पन इंटर प्राइजेज के तहत एसपी सिंगला कंट्रक्शन (SP Singla Construction) के तहत गंगा नदी पर बन रहे इस केबल ब्रिज का निर्माण दो बार फेल हो चुका है. पुल का निर्माण पहले मार्च, 2022 तक पूरा किया जाना था, फिर बताया गया दिसंबर, 2023 में पूरा किया जाएगा, लेकिन कोरोना काल और गंगा नदी में बाढ़ के चलते इसे तय समय पर ब्रिज का काम पूरा नहीं किया जा सका.
मालूम हो की Simaria-Aunta Six Lane Ganga Bridge का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2017 में किया था. इसके बाद 11 अगस्त 2018 को एसपी सिंगला कंट्रक्शन की ओर से इस प्रोजेक्ट का काम शुरू किया गया था, पुल निर्माण शुरू होने के बाद इसे 42 महीने में पूरा किया जाना था, लेकिन पूरा नहीं किया जा सका.