बखरी की शैक्षणिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय ने दिया शहीद पिंटू सिंह के प्रथम शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि

बखरी की शैक्षणिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय में शहीद पिंटू सिंह के प्रथम शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सह शोकसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष विशाल केशरी की अध्यक्षता में रविवार संध्या में आयोजित सभा में बखरी के लाल शहीद पिंटू सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अंदौर काॅलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो रविन्द्र राकेश ने कहा कि मातृभूमि की रक्षार्थ शहीद पिंटू सिंह की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी। युवाओं को प्रेरणा लेकर देश की रक्षा का भार उठाना चाहिए तथा शहीद के परिजनों को देखभाल का पूर्ण जिम्मेदारी समाज को उठानी चाहिए ताकि हम दुश्मनों का फन आसानी से कुचल सकें।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव डा आलोक आर्यन ने कहा कि देश के लिए मर मिटना गौरव की बात है जिसे बखरी के लाल शहीद पिंटू सिंह के सिद्ध कर इस इलाके को गौरवान्वित किया है। ऐसे वीर सपूत को मेरा शत शत नमन है। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष व पार्षद सिधेश आर्य, पूर्व सचिव व पार्षद नीरज नवीन, प्रसिद्ध चिकित्सक डा आर एन झा, उपाध्यक्ष भारत भूषण, प्रतिनिधि कौशल किशोर क्रान्ति, सामाजिक कार्यकर्ता व कार्यसमिति सदस्य डा रमण झा, प्रिंस सिंह, कविराज शर्मा, सचिन केशरी सहित पुस्तकालय के सैकड़ों सदस्य उपस्थित हुए।