वार्ड पार्षद और मुखिया जी की होगा बल्ले बल्ले, एमएलसी रजनीश ने सदन में उठाया इतना बड़ा मुद्दा

पटना : बिहार विधान परिषद में कार्यस्थगन प्रस्ताव के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं नगर निकाय के जनप्रतिनिधियो के लिए वेतन एवं पेंशन की मांग भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने सरकार से की है। विधान पार्षद रजनीश कुमार को इस हेतु धन्यवाद देते हुए नगर पार्षद युवा भाजपा के नीरज नवीन ने कहा कि विधान पार्षद का यह मांग समय की मांग है, जो जनहित में भी है।

सरकार ने 2013 में जनप्रतिनिधियो को ,500 एवं 1000, 2000 का भता तय किया है ,जो समाज के सबसे निचले पायदान के जनप्रतिनिधियो के साथ मजाक है,अफसोस इस बात का भी उपरोक्त भत्ता के लिए जनप्रतिनिधियो को दो दो साल तक इन्तजार करना होता है और पदाधिकारीयो के आगे गिरगिराना पङता है,ऐसी परिस्थिति में ।

सरकार को दोष पुर्ण इस सम्पुर्ण व्यवस्था को बदलना चाहिए और समय के अनुकूल इसमें बदलाव करना चाहिए विधान परिषद मे त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियो की आवाज़ रजनीश कुमार की मांग को माना जाना चाहिए । विधान पार्षद रजनीश के इस प्रस्ताव से सभी जनप्रतिनिधि सहमत है और आशान्वित है कि सरकार निश्चित तौर पर विचार करेगी।