प्रथम पुण्यतिथि पर अभाविप ने शहीद पिन्टू को दी श्रद्धांजलि

बखरी, बेगूसराय : शहीद पिन्टू सिंह के प्रथम शहादत दिवस पर अभाविप बखरी इकाई के कार्यकर्त्ताओ ने रविवार के उनके आवास पर जा कर श्राद्ध सुमन अर्पित किया. मौक़े पर मौजूद विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा की अभाविप परिवार शहीद पिन्टू सिंह के परिजन के साथ हमेशा खड़ा है.वे भारत माता के सच्चे सपूत थे.वीर जवानों के कारण ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। ये जवान अपनी जान की परवाह किए बिना विषम परिस्थितियों में भी सीमा की रक्षा में जुटे रहते है.पिन्टू सिंह को आदर्श मान अगले वर्ष विद्यार्थी परिषद विभन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगो मे देश भक्ति की भावना जागृत करेगी.

वही नगर मंत्री मनीष कुमार यू आर कॉलेज संयुक्त सचिव अनुभव आनंद ने कहा की शहीद पिन्टू सिंह अपने विद्यार्थी जीवन मे एल एस कॉलेज मुज्जफरपुर मे विद्यार्थी परिषद् छात्र संघ के महासचिव भी रहे है.उनके नाम पर उक्त कॉलेज मे एक सभागार हों इस पर पहल किया जायेगा.साथ ही उनके गाँव मे शिक्षा शिविर लगा अभाविप शैक्षणिक परिदृश्य बदलने का प्रयास करेगी.

मौक़े पर नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह, समीर श्रवण, विवि प्रतिनिधि रुकेश कुमार, कुणाल भारती अनुराग केशरी, हृतिक कुमार, सुमित केशरी, शक्ति सिंह, नितीश कुमार, प्रिंस प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.