बखरी की शैक्षणिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय ने दिया शहीद पिंटू सिंह के प्रथम शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि

Shri Vishwabandhu Library pays tribute to Shaheed Pintu Singh on the first martyrdom day

बखरी की शैक्षणिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय में शहीद पिंटू सिंह के प्रथम शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सह शोकसभा का …

Read more

श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

श्री विश्वबंधु पुस्तकालय

बेगूसराय बखरी : पुस्तकें शिक्षा संबर्धन का साधन है और पुस्तकालय इसे सहजने का केन्द्र है। बखरी का शैक्षणिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय ऐतिहासिक है जिनका बिहार में प्रथम स्थान है जिसे संरक्षित करना हम बुद्धिजीवियों का कर्त्तव्य है। ये बातें शिक्षाविद् माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता व सीनेट सदस्य डॉ सुरेश राय ने पुस्तकालय के नव निर्वाचित कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही। पुस्तकालय समाज का शैक्षणिक पथ प्रदर्शक है। जहां के पुस्तकों के पढ़ने के बाद सफलता की सीढ़ी को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षाविद् भगवान प्रसाद सिंह ने युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया से दूर पुस्तक से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि उद्देश्य से भटकने के बजाय युवा सही मंजिल प्राप्त कर सकें।

प्रसिद्ध समाजसेवी व दरभंगा स्नातक निकाय के प्रत्याशी व बखरी के लाल रजनीकांत पाठक ने कहा इसकी विरासत को अक्षुण्ण रखने की जिम्मेदारी हम सबों की है। जिसके लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। बेगूसराय के उपमेयर राजीव रंजन ने बखरी पुस्तकालय संमृद्ध कहते हुए इसके मान-सम्मान के लिए हर संभव मदद का भरोशा दिलाया। पूर्व मुखिया सह अधिवक्ता मनोहर केसरी ने कहा कि विश्ववंधु पुस्तकालय की चर्चा संपूर्ण राज्य में है। यहां उपलब्ध ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़कर कई छात्र आज बखरी का नाम रौशन करने में कामयाब हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी भोला चौधरी की अध्यक्षता तथा पूर्व सचिव व वार्ड पार्षद नीरज नवीन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को आशुतोष कुमार हीरा, मनोरंजन वर्मा, अविनाश कुमार पन्नुबाबू, सुधीर गाँधी आदि ने भी संबोधित किया।

इसके पूर्व आगत अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के आदमकद प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। जिसके बाद नगर पार्षद सिधेश आर्य ने विषय प्रवेश करते हुए स्वामी जी के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाल युवाओं को सीख लेने की प्रेरणा दी।

निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी ने पुस्तकालय के नव निर्वाचित व मनोनीत पदाधिकारियों में अध्यक्ष डा विशाल केशरी, उपाध्यक्ष भारत भूषण पोद्दार, सचिव डा आलोक आर्यन, सह सचिव विकास पोद्दार, प्रतिनिधि कौशल किशोर क्रांति, कोषाध्यक्ष मुरारी टिवड़ीवाल, कार्यसमिति सदस्य प्रिंस सिंह, सचिन केशरी, कविराज शर्मा, डा रमण कुमार झा, दीपक सुलतांनिया, विशेष समिति के सदस्य सुधीर गाँधी, सिधेश आर्य, मुकेश पोद्दार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि अंकेक्षक समीर श्रवण तथा विशेष समिति के सदस्य राजेश केशरी व बैजू पटेल उपस्थित नहीं होने के कारण बाद में शपथ दिलाने की बात कही है।

कार्यक्रम में संरक्षण समिति के वैद्यनाथ प्रसाद केसरी, रामचंद्र केसरी, अनिरूद्ध केसरी, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र राय, प्रेम किशन मन्नु, आनंद चंद्र झा, गणेश भारती, ब्रजमोहन त्यागी, डा आर एन झा, डा कैलाश पोद्दार, अरूण कुमार उर्फ टुना सिंह, बखरी विकास क्लब के सह सचिव अजीत कुमार, पंकज ठाकुर, सोमनाथ सामर्थ, भाजपा नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, विकास वर्मा, शिक्षक प्रमोद केसरी, दीपक सिंह, मुरारी ठाकुर, संतोष साहू, राजकिशोर एस पी, शरदचंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार चौधरी, राजीव कुमार, मनोज चौधरी, अजय साह, मोहित अग्रवाल, राजा सिंह, रवि सिन्हा आदि उपस्थित थे।