Begusarai News

बेगूसराय : लापरवाही के आरोप में 13 शिक्षकों से शोकॉज, डीईओ ने मांगा जवाब…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान वीक्षण कार्य से गायब रहने वाले शिक्षकों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। परीक्षा के दिन ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए 13 शिक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ कार्यालय द्वारा 30 जुलाई को जारी शोकॉज नोटिस में कहा गया है कि उक्त शिक्षक परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतते पाए गए, जो उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा परीक्षा अधिनियम का उल्लंघन है।

शोकॉज नोटिस जिन शिक्षकों को जारी किया गया है, उनमें भैरवार केपी उच्च विद्यालय के धीरेन्द्र कुमार, भर्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चंदन कुमार और रीता कुमारी, कोरिया मध्य विद्यालय की पूनम कुमारी और जनता उच्च विद्यालय चांदपुरा के कृष्ण पासवान शामिल हैं। इसके अलावा भैरवार मध्य विद्यालय के नवनीत कुमार, बाघी उत्क्रमित मध्य विद्यालय की कल्पना कुमारी, चंदनपुर पश्चिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय की अनामिका कुमारी, चांदपुरा उच्च विद्यालय की जुही कुमारी, नागदह चारूग्राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अब्दुल गणी, परना बाभनटोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सुमित कुमार और बागवाड़ा मध्य विद्यालय की श्वेता कुमारी से भी जवाब तलब किया गया है।

बताया गया है कि उक्त सभी शिक्षकों को रेन्डमाइजेशन प्रक्रिया के तहत ओमर बालिका प्लस टू विद्यालय, विष्णुपुर एवं बीपी इंटर स्कूल में वीक्षक के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन 30 जुलाई को केंद्र निरीक्षण के दौरान ये सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। डीईओ ने सभी शिक्षकों से एचएम के माध्यम से तीन दिनों के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now