Begusarai News : बेगूसराय में लगातार पड़ रही भीषण ठंड और तेजी से गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। DM श्रीकांत शास्त्री ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां दिनांक 08 जनवरी 2026 तक पूर्णतः स्थगित रहेंगी। वहीं, कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं का संचालन प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे के बीच ही किया जा सकेगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों को दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाओं एवं परीक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।

यह आदेश दिनांक 06 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा और 08 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। DM ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों का तदनुसार पुनर्निर्धारण करने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक सावधानियां बरतें।

