Sanjay Saraogi 

Sanjay Saraogi बने बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष, दरभंगा से हैं विधायक

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Sanjay Saraogi  : संजय सरावगी को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. बता दें कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. सरावगी दरभंगा सदर से पांच बार से लगातार विधायक रह रहे हैं. सरावगी पहले मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल थे. सरावगी पार्टी में मिथिलांचल का पुराना और चर्चित चेहरा हैं. सरावगी ने भारतीय जनता पार्टी की सदयस्ता 1995 में ली थी.

चिट्ठी के जरिए हुई घोषणा

भारतीय जनता पार्टी ने संजय सरावगी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाने का एलान किया है. यह घोषणा पार्टी ने एक चिट्ठी के जरिए की. सरावगी अब दिलीप जायसवाल की जिम्मेदारी संभालेंगे. संजय सरावगी के बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से हुई. उनके नाम से पत्र जारी किया गया जिसमें बताया गया कि यह नियुक्त तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

कैसा रहा है सियासी सफर

संजय सरावगी दरभंगा सीट से लगातार 6 बार से विधायक बनते आ रहे हैं. सरावगी वैश्य समुदाय से आते हैं.यह समुदाय विशेष रुप से पारंपरिक व्यापारी जाति में आता है. इससे पहले उन्होंने भूमि सुधार और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी संभाली है. उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) से की थी. संजय सरावगी ने पहली बार 2005 में विधायक के रुप में जीत दर्ज की थी और उसके बाद लगातार जीतते रहे हैं. इसके बाद उन्होंने युवा मोर्चा की जवाबदेही मिली. संजय का जन्म 28 अगस्त 1969 तो हुआ था.

भाजपा के दो दिन में दो बड़े बदलाव

भारतीय जनता पार्टी ने बीते 2 दिनों में बड़े फैसले लिए हैं. एक दिन पहले ही बीजेपी ने बिहार के मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था. एक दिन बाद यानि आज संजय सरावगी को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सरावगी पिछले सरकार में मंत्री थे लेकिन इस बार उन्हें मंत्रालय नहीं मिला था, अब उन्हें पूरे बिहार बीजेपी की जिम्मेदारी मिली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now