Indian Railway : सहरसा-राजेन्द्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का गया तक हुआ विस्तार, जानें- नया टाइम टेबल

Indian Railway : भारतीय रेलवे के द्वारा बिहार के गया जिला स्थित श्राद्ध पक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु राजेन्द्रनगर और गया के मध्य एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

गाड़ी सं. 03313/03314 राजेन्द्रनगर-गया-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 05 दिन)

आपको बता दे की गाड़ी सं. 03313 राजेन्द्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन (रविवार एवं बुधवार को छोड़कर) चलेगी।

  • 21:45 राजेन्द्रनगर
  • 21:55 पटना जं
  • 22:21 पुनपुन
  • 22:38 टेहटा
  • 23:00 जहानाबाद
  • 23:17 मखदुमपुर
  • 23:31 बेला
  • 00:40 गया

वापसी में गाड़ी सं. 03314 गया-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 01 नवंबर तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार एवं गुरूवार को छोड़कर) चलेगी।

  • 04:20 गया
  • 04:35 बेला
  • 04:47 बजे मखदुमपुर
  • 05:05 जहानाबाद
  • 05:24 टेहटा
  • 05:46 पुनपुन
  • 06:45 पटना जं.
  • 07:05 राजेन्द्रनगर

आपको बता दे की इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन गाड़ी सं. 13227/13228 सहरसा-राजेन्दनगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा। यानी इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी का 01 कोच, एसी चेयरकार का 01 कोच, चेयरकार के 09 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now