Begusarai News

हम नेता राकेश हत्याकांड में फरार बदमाश रौशन यादव गिरफ्तार, ससुराल जाने के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी हम नेता सह बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार उर्फ विकास अपहरण व हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड के आरोपी रौशन कुमार उर्फ रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे और ₹10,000 का इनाम घोषित था।

तकनीकी इनपुट और आसूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई : साहेबपुरकमाल थाने में दर्ज कांड संख्या 149/25 के तहत अपहरण और हत्या के इस मामले की जांच जारी थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी रौशन कुमार अपने ससुराल खगड़िया के तारतर गांव आने वाला है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम को अलर्ट किया गया।

चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी : 7 जुलाई की संध्या में पुलिस टीम ने खगड़िया से आने वाले आहोक घाट पुल के बाँध वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस चेकिंग देखकर भागने लगा। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान ज्ञानटोल वार्ड नं-12 निवासी नंदन यादव के करीब 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार उर्फ रौशन यादव के रूप में हुई।

गिरफ्तारी के दौरान हथियार भी बरामद : पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। पूछताछ में रौशन कुमार ने राकेश कुमार के अपहरण और हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

गौरतलब है कि विगत 24 मई को हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी करते हुए हम नेता संदलपुर गांव निवासी राकेश कुमार का अपहरण कर लिया था और पीट-पीटकर हत्या कर शव को मुंगेर के दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे गड्डा खोदकर छिपा दिया। 5 दिन बाद क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now