Begusarai News

बेगूसराय NH-31 पर भीषण हादसा: ट्रक ने घास लदे ट्रैक्टर में मारी टक्कर, दो की मौत, कई घायल

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात NH-31 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने घास से भरे ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो किसान की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर वार्ड-10 निवासी स्वर्गीय चलितर यादव के पुत्र बुलबुल यादव और स्वर्गीय दिना रजक के पुत्र छोटेलाल रजक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद बुलबुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटेलाल रजक ने सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

बाढ़ और पशुओं के चारे की मजबूरी बनी जानलेवा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे करीब 15 से 20 किसान बलिया इलाके से ट्रैक्टर पर बैठकर घास लेकर मल्हीपुर-खरहट जा रहे थे। हाल की बाढ़ से इलाके के किसान काफी परेशान हैं। पशुओं के लिए चारा नहीं मिलने के कारण किसान जान जोखिम में डालकर दूर-दराज से घास लाने को मजबूर हैं। उसी दौरान पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

सड़क पर तड़पते रहे घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पर बैठे किसान सड़क पर बुरी तरह बिखर गए। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर तड़पते रहे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को साहेबपुरकमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें से एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now