RJD MP Sudhakar Singh attacked Giriraj Singh

RJD सांसद सुधाकर सिंह ने गिरिराज सिंह को बताया ‘आतंकवादी’, जानें- ऐसा क्यों कहा-

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत गरमा गई है। RJD सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘आतंकवादी’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह अपने बयानों से बिहार का माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं।

सुधाकर सिंह ने कहा- सभी लोग समाज को जोड़ने के लिए राजनीति करते हैं, लेकिन गिरिराज सिंह ऐसे व्यक्ति हैं, जो तोड़ने का काम करते हैं। यह सिर्फ बीजेपी और आरएसएस में अकेले नहीं हैं, बल्कि ऐसे कई लोग हैं, जो नफरत फैलाने वाले बयान देते हैं।

आरजेडी सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए फंड जारी कर दिया, लेकिन बिहार को इसमें कोई हिस्सा नहीं मिला। इसके बावजूद गिरिराज सिंह केंद्र सरकार को बधाई देते हैं, सुधाकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 17 अगस्त से सासाराम से शुरू होने वाली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर दावा किया कि यह ऐतिहासिक साबित होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now