Dm-SP-Begusarai

बेगूसराय में राजस्व महाअभियान रफ्तार पर, 19 फीसदी जमाबंदी का हुआ वितरण

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से शुरू हुआ राजस्व महाअभियान जिले में तेज गति से जारी है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, जिले की कुल 11,46,054 पुरानी जमाबंदियों में से अब तक 2,18,700 जमाबंदी का वितरण किया जा चुका है, जो कि कुल का 19.08 प्रतिशत है।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर जिले के सभी 18 अंचल कार्यालयों द्वारा माइक्रोप्लान बनाकर डोर-टू-डोर कर्मियों को भेजा जा रहा है। इन कर्मियों के जरिए रैयतों को उनके जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण और बंटवारा नामांतरण से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। रैयतों को उनके घर पर ही जमाबंदी की प्रतियां दी जा रही हैं।

हल्का स्तर पर लगाए गए शिविरों में भी जमाबंदी सुधार और नामांतरण के आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि इस अभियान के दौरान ग्रामीणों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि राजस्व कर्मी स्वयं घर-घर जाकर सेवा देंगे।

व्यापक प्रचार-प्रसार

जिला प्रशासन ने अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी शुरू किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें और जमीन से संबंधित अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें।

किन मुद्दों का होगा निपटारा?

राजस्व महाअभियान के तहत—

  • जमाबंदी की गलतियों में सुधार
  • छूटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइन दर्जीकरण
  • उत्तराधिकारी नामांतरण
  • बंटवारा नामांतरण
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now