Begusarai News : बेगूसराय वासियों के लिए राहत भरी खबर है। बिहार सरकार ने पथ प्रमंडल अंतर्गत वीरकुंवर सिंह चौक से माधुरी ढाला (SH-55) तक सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की योजना को मंजूरी दे दी है। करीब 4.915 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर कुल 18 करोड़ 61 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि वर्तमान में यह सड़क काफी संकरी है, जिससे आम लोगों को प्रतिदिन जाम और आवागमन की परेशानी झेलनी पड़ती है। चौड़ीकरण के बाद लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और सड़क से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राज्य में सड़कों के विस्तार को प्राथमिकता दे रही है। इसी प्रयास का नतीजा है कि आज राजधानी पटना से राज्य के किसी भी हिस्से में चार से पांच घंटे में पहुंचना संभव हो पाया है।
इधर, स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि चुनावी वर्ष में लिया गया यह निर्णय लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करेगा। उनका कहना है कि सरकार अगर इसी तरह जिले की अन्य सड़कों पर भी ध्यान दे, तो बेगूसराय के विकास की रफ्तार और तेज हो जाएगी।