Raxaul-Haldia Six Lane Expressway : रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर सबसे अहम जानकारी सामने आई, जिसकी अनुमानित लागत करीब ₹39,600 करोड़ है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इस योजना को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और अधिकारियों को इसकी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
बेगूसराय को मिलेगा बड़ा लाभ
यह एक्सप्रेसवे बिहार के जिन आठ जिलों से होकर गुजरेगा, उनमें बेगूसराय प्रमुख है। मंत्री ने बताया कि बेगूसराय से सूर्यगढ़ा (लखीसराय) के बीच गंगा नदी पर लगभग 4.5 किलोमीटर लंबा पुल भी प्रस्तावित है, जो जिले के बुनियादी ढांचे को नए आयाम देगा। इसके बन जाने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच सुगम और तेज यातायात संभव होगा। बेगूसराय की औद्योगिक छवि को देखते हुए यह एक्सप्रेसवे व्यापार की दृष्टि से भी बेहद अहम साबित होगा।
यात्रा में आधे से अधिक समय की होगी बचत
फिलहाल रक्सौल से हल्दिया तक की सड़क यात्रा में 19 से 20 घंटे लगते हैं। लेकिन इस एक्सेस-कंट्रोल्ड सिक्स लेन एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद यह दूरी महज 10 से 11 घंटे में तय की जा सकेगी। एक्सप्रेसवे को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के अनुकूल डिज़ाइन किया गया है। यह परियोजना बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच की रोड कनेक्टिविटी को तो मजबूत करेगी ही, साथ ही नेपाल से हल्दिया बंदरगाह तक व्यापारिक आवाजाही को भी नया रास्ता देगी।
बेगूसराय में रोजगार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
बेगूसराय से जुड़े हिस्से में पुल और एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान तथा बाद में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही बड़े निवेशकों को जिले में आने की संभावनाएं भी मजबूत होंगी। मंत्री ने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “राज्य के किसी भी हिस्से से 5 घंटे में पटना पहुंचने” के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।