Begusarai Politics News : बेगूसराय की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने करीब एक साल के राजनीतिक वनवास के बाद बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में सक्रियता तेज कर दी है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी Digital divide को समाप्त करने के संकल्प का पूरे देश में प्रभाव पड़ा है.सांसद निधि से बेगूसराय के सिंघोल के मध्य (उत्क्रमित) विद्यालय को १० कम्प्यूटर,प्रिंटर्स दिया था ।आज कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन हुआ। बच्चों का उत्साह देखने लायक था। pic.twitter.com/hjQZKviaG1
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) July 21, 2025
2024 लोकसभा चुनाव के बाद वनवास : पिछले साल 2024 के संसदीय चुनाव में राकेश सिन्हा भाजपा टिकट के सबसे बड़े दावेदार थे। लेकिन टिकट गिरिराज सिंह को मिला और वे विजयी होकर केंद्र में मंत्री भी बने। वहीं, राकेश सिन्हा को पार्टी की ओर से बेगूसराय की राजनीति से दूर रहने का संदेश दिया गया। इसके बाद न सिर्फ उन्हें लोकसभा टिकट से वंचित रहना पड़ा, बल्कि दोबारा राज्यसभा भी नहीं भेजा गया। राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही कि पार्टी ने राकेश सिन्हा पर कई “अनौपचारिक प्रतिबंध” भी लगाए थे।
बरौनी ग्रामीण ( बेगूसराय) के पूर्व मंडल अध्यक्ष फूलेणा राय जी का पिछले दिनों निधन हो गया था । आज उनके परिवार से मिल कर अपनी संवेदना प्रकट किया । #भाजपा परिवार के लिए यह अपूर्णीय क्षति है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति… pic.twitter.com/Vyg7KLo0UX
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) July 21, 2025
विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सक्रियता : अब, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राकेश सिन्हा की सक्रियता अचानक तेज हो गई है। पिछले तीन दिनों से वे बेगूसराय में लगातार कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।
मधरापुर (बेगूसराय) में कटाव की गंभीर स्थिति pic.twitter.com/w50gbdOA0b
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) July 21, 2025
- बेगूसराय आवास पर अपने समर्थकों और बुद्धिजीवियों से लगातार मुलाकात
- बलिया में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के अभिनंदन व कांवर यात्रियों की सेवा
- तेघड़ा मधुरापुर में कटाव निरीक्षण
- तेघड़ा में वाचनालय भवन का उद्घाटन
- सिंघौल में कंप्यूटर वितरण
इन कार्यक्रमों से उन्होंने यह साफ संकेत दे दिया है कि वे फिर से बेगूसराय की राजनीति में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने लौट आए हैं।
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) July 21, 2025
गिरिराज समर्थकों में बढ़ी बेचैनी : राकेश सिन्हा की सक्रियता के बाद गिरिराज सिंह समर्थकों में भी चर्चा तेज हो गई है। खास बात यह कि सिन्हा के कार्यक्रमों से गिरिराज समर्थकों की स्पष्ट दूरी भी देखी जा रही है। यह स्थिति भाजपा के अंदरूनी समीकरणों को लेकर नए सवाल खड़े कर रही है।
कांवड़ यात्रा सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, समर्पण और शक्ति का प्रतीक है। आज बेगूसराय की पावन धरती पर मुझे उन शिव भक्तों की सेवा करने का सौभाग्य मिला, जो सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं। इस तरह सेवा करने से जो संतोष मिला, वो सर्वोपरि है।
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) July 20, 2025
हर… pic.twitter.com/3BTveqFnjN
बेगूसराय की राजनीति में ‘कमबैक’ की तैयारी : राकेश सिन्हा का यह दौर साफ संकेत देता है कि वे बेगूसराय में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। अब देखना यह होगा कि भाजपा की राजनीति में गिरिराज सिंह और राकेश सिन्हा के बीच समीकरण किस मोड़ पर जाकर टिकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी बेगूसराय के सभी नवमनोनीत प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों के अभिनंदन समारोह में एनडीए के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ उपस्थित हुआ l@narendramodi @AmitShah @JPNadda @TawdeVinod @bhikhubhaidbjp @DilipJaiswalBJP @VijayKrSinhaBih @BJP4India @BJP4Bihar @BJP4BGS pic.twitter.com/rz3RvBOIzk
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) July 20, 2025