Begusarai Politics News

Giriraj Singh के संसदीय क्षेत्र में राकेश सिन्हा की धमाकेदार वापसी, तेज हुई राजनीतिक सक्रियता..

Begusarai Politics News : बेगूसराय की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने करीब एक साल के राजनीतिक वनवास के बाद बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में सक्रियता तेज कर दी है।

2024 लोकसभा चुनाव के बाद वनवास : पिछले साल 2024 के संसदीय चुनाव में राकेश सिन्हा भाजपा टिकट के सबसे बड़े दावेदार थे। लेकिन टिकट गिरिराज सिंह को मिला और वे विजयी होकर केंद्र में मंत्री भी बने। वहीं, राकेश सिन्हा को पार्टी की ओर से बेगूसराय की राजनीति से दूर रहने का संदेश दिया गया। इसके बाद न सिर्फ उन्हें लोकसभा टिकट से वंचित रहना पड़ा, बल्कि दोबारा राज्यसभा भी नहीं भेजा गया। राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही कि पार्टी ने राकेश सिन्हा पर कई “अनौपचारिक प्रतिबंध” भी लगाए थे।

विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सक्रियता : अब, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राकेश सिन्हा की सक्रियता अचानक तेज हो गई है। पिछले तीन दिनों से वे बेगूसराय में लगातार कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।

  • बेगूसराय आवास पर अपने समर्थकों और बुद्धिजीवियों से लगातार मुलाकात
  • बलिया में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के अभिनंदन व कांवर यात्रियों की सेवा
  • तेघड़ा मधुरापुर में कटाव निरीक्षण
  • तेघड़ा में वाचनालय भवन का उद्घाटन
  • सिंघौल में कंप्यूटर वितरण

इन कार्यक्रमों से उन्होंने यह साफ संकेत दे दिया है कि वे फिर से बेगूसराय की राजनीति में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने लौट आए हैं।

गिरिराज समर्थकों में बढ़ी बेचैनी : राकेश सिन्हा की सक्रियता के बाद गिरिराज सिंह समर्थकों में भी चर्चा तेज हो गई है। खास बात यह कि सिन्हा के कार्यक्रमों से गिरिराज समर्थकों की स्पष्ट दूरी भी देखी जा रही है। यह स्थिति भाजपा के अंदरूनी समीकरणों को लेकर नए सवाल खड़े कर रही है।

बेगूसराय की राजनीति में ‘कमबैक’ की तैयारी : राकेश सिन्हा का यह दौर साफ संकेत देता है कि वे बेगूसराय में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। अब देखना यह होगा कि भाजपा की राजनीति में गिरिराज सिंह और राकेश सिन्हा के बीच समीकरण किस मोड़ पर जाकर टिकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now