बेगूसराय : राजमिस्त्री का बेटा बना बिहार बोर्ड साइंस जिला टॉपर, अब IAS बनने का सपना…

Bihar Board 12वीं के नतीजे कल, 23 मार्च, 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स परिणाम के साथ-साथ सभी स्ट्रीम की टॉपर लिस्ट भी रिलीज की गई है। इस साल बेटियों के साथ-साथ लड़कों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कला और विज्ञान में छात्रों ने और कॉमर्स में छात्रा ने टॉप किया है।

इसी बीच BSEB द्वारा जारी रिजल्ट में बेगूसराय के रजनीश कुमार साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले के साहेबपुर कमाल क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डीहा के छात्र रजनीश कुमार जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। उसे 465 अंक प्राप्त हुआ है, सादपुर पश्चिम पंचायत के डीहा वार्ड 2 निवासी भरत पंडित का प्रथम पुत्र रजनीश कुमार को जिला टॉप करने की खबर मिलते ही परिवार में में खुशी की लहर दौड़ गयी.

इस बड़ी कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र रजनीश ने बताया कि वह IAS बनना चाहता है और अभी से ही UPSC की तैयारी शुरू कर देगा। बता दे की रजनीश के पिता राजमिस्त्री का काम करते है, और 2 भाई, 2 बहन में वह सबसे बड़ा है। रजनीश की शानदार रिजल्ट होने पर पिता भरत पंडित, शिक्षक अरविंद पंडित, , मुखिया अमित कुमार सिंह सहित त कई लोगों ने बधाई दी है।