दीपावली-छठ पर बेंगलुरु से बिहार के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, देखिए- समय सारणी..

क्या आप भी दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए बेंगलुरु से बिहार जाने की सोच रहे है. परंतु ट्रेन में टिकट नहीं होने के चलते आपका प्लान कैंसिल हो रहा है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुविधाजनक आवागमन को लेकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 122 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

इसके अलावा लगभग 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें ऐसी भी हैं जो पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से गुजरती हैं । इसी क्रम में हुबली-मुजफ्फरपुर एवं एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

  • गाड़ी संख्या 07373 हुबली-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल हुबली से 27 अक्टूबर को 17.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 16.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 07374 मुजफ्फरपुर-हुबली पूजा स्पेशल 30.अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 10.30 बजे हुबली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06235 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर पूजा स्पेशल 03 नवंबर को एसएमवीटी बेंगलुरू से 23.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 16.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06236 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल 09.नवंबर को दानापुर से 08.05 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 07.30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now