बेगूसराय सांसद Giriraj Singh के खिलाफ केस दर्ज, जानें – क्या है मामला?

सुमन सौरब
2 Min Read

Giriraj Singh : बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों अपनी ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ में व्यस्त हैं. इसी बीच उनकी इस यात्रा को लेकर एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. बताया जाता है की “हिंदू स्वाभिमान यात्रा” के दौरान दिए गए भाषण को लेकर केंद्रीय मंत्री पर मुकदमा दर्ज हुआ है. AIMIM पार्टी से जुड़े इम्तियाज आलम ने किशनगंज कोर्ट में यह केस दर्ज कराया है.

इम्तियाज आलम का आरोप है की गिरिराज सिंह अपनी यात्रा के जनता को भड़काने की नीयत से आपराधिक साजिश के तहत बांग्लादेशी घुसपैठ के साथ-साथ मुस्लिम धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिए थे. इम्तियाज आलम का कहना है की वो हिन्दू-मुस्लिम सभी लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे नेताओं के बयान की निंदा करें अन्यथा यहां के वातावरण को ये लोग दूषित कर देंगे.

बता दें कि बीते दिनों ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के दौरान गिरिराज सिंह ने किशनगंज में कहा था कि हमारा धन और धरती खतरे में है. सोची समझी रणनीति के तहत लव जिहाद, शिक्षा जिहाद, थूक जिहाद चल रहा है. वो हमें डराने की कोशिश करते हैं. कभी किसी हिंदू ने मुस्लिम धर्म के त्योहार पर पर पत्थर नहीं फेंका. जब हम हिंदू धर्म की रक्षा करेंगे, तभी धर्म हमारी रक्षा करता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि किशनगंज में जब पुलिस ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के काफिले को रोका तो मंत्री नाराज हो गए और वही रुक गए. उन्होंने वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि मेरे रुकने से क्या हो जाएगा, हम अब यहीं रुकेंगे.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।