Jhamatiya Dham Sawan Mahotsav

झमटिया धाम सावन महोत्सव की तैयारी पूरी, भूमि सुधार मंत्री करेंगे उद्घाटन

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बछवाड़ा (बेगूसराय)। सावन के अंतिम सोमवार के पूर्व संध्या पर बछवाड़ा प्रखंड स्थित झमटिया धाम गंगा घाट पर आयोजित सावन महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार शाम को आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी करेंगे।

आयोजक प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि झमटिया धाम वर्षों से शिवभक्तों की आस्था का केंद्र रहा है। सावन के अंतिम सोमवार पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां स्नान कर गंगा जल भरते हैं और फिर गढ़पुरा के हरिगिरि धाम, समस्तीपुर के धनेश्वर धाम, विद्यापति धाम समेत मिथिला क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों में जलार्पण के लिए प्रस्थान करते हैं।

इस धार्मिक अवसर पर श्रद्धालुओं के मनोरंजन और सांस्कृतिक जागरण हेतु भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इस वर्ष मंच पर अपने सुरों का जलवा बिखेरेंगे:

  • अलका मिश्रा (वाराणसी)
  • सुनील मिश्रा (भागलपुर)
  • शिवेश मिश्रा, सुमित झा और देवी प्रियंका (बेगूसराय)
  • साथ ही कलकत्ता की ‘जगदंबा सीमा डांस ग्रुप’ की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

मुख्य अतिथि और प्रशासनिक उपस्थिति

कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी विकास वैभव, बछवाड़ा विधायक एवं खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, और एनटीपीसी निदेशक सुशील चौधरी समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था चाकचौबंद

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं।

  • चप्पे–चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती,
  • सीसीटीवी कैमरे से निगरानी,
  • मोटर बोट और गोताखोरों की तैनाती,
  • स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की गई है।

भीड़ नियंत्रण के लिए प्रवेश और निकास द्वार को अलग-अलग किया गया है। स्थानीय नागरिक भी सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यातायात पर नियंत्रण

सुरक्षा कारणों से दलसिंहसराय से तेघड़ा तक एनएच-28 पर कुछ घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी।

शिवभक्ति, संस्कृति और सुरक्षा के त्रिवेणी संगम में झमटिया धाम एक बार फिर तैयार है अद्भुत आयोजन के लिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now