Praveen Kumar Gunjan of Begusarai : बेगूसराय के लिए गर्व का पल है। चर्चित रंग निर्देशक और बेगूसराय के लाल प्रवीण कुमार गुंजन को वरिष्ठ भिखारी ठाकुर बिहार कला पुरस्कार 2024-25 के लिए चुना गया है। यह सम्मान उन्हें रंगमंच के क्षेत्र में किए गए उनके उत्कृष्ट और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा।
प्रवीण कुमार गुंजन ‘द फैक्ट आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी’ के संस्थापक हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, बनारस केंद्र के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक नाटकों का निर्देशन किया है, जिनका मंचन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो चुका है।
बिहार सरकार का कला, संस्कृति एवं युवा विभाग 2011-12 से प्रदर्श एवं चाक्षुष कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को यह पुरस्कार प्रदान करता आ रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2024-25 के लिए वरिष्ठ भिखारी ठाकुर सम्मान प्रवीण कुमार गुंजन को दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रवीण कुमार गुंजन को 2011-12 में जूनियर भिखारी ठाकुर सम्मान भी मिल चुका है। उस वक्त बिहार शताब्दी समारोह के अवसर पर CM नीतीश कुमार ने उन्हें सम्मानित किया था। इसके अलावा उन्हें संगीत नाटक अकादमी से बिस्मिल्लाह खां सम्मान सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।