Begusarai News : बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव में 27 जून को युवक रूपेश कुमार की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड की गुत्थी प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों से जुड़ी हुई है। मामले में मुख्य आरोपित 27 वर्षीया गुड़िया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो रचियाही धोबीटोला निवासी अजय राम की पत्नी है।
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में गुड़िया देवी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका मृतक रूपेश कुमार के साथ प्रेम संबंध था। हालांकि, वह पहले से ही अमरजीत कुमार नामक युवक के साथ रिश्ते में थी। जब अमरजीत को गुड़िया और रूपेश के रिश्ते की जानकारी मिली, तो उसने विरोध किया और गुड़िया को संबंध खत्म करने की धमकी दी। गुड़िया देवी, अमरजीत से रिश्ता नहीं तोड़ना चाहती थी, लेकिन उधर रूपेश उस पर लगातार शारीरिक संबंध के लिए दबाव बना रहा था। इस स्थिति से परेशान होकर गुड़िया ने रूपेश से पीछा छुड़ाने की साजिश रच डाली।
हत्या की साजिश
एसपी ने बताया कि गुड़िया देवी ने अपने पहले प्रेमी अमरजीत कुमार के साथ मिलकर रूपेश की हत्या की साजिश रची। इस योजना को उसका एक भतीजा भी शामिल था। 27 जून को रूपेश को घर के पास बुलाया गया और पास के ही एक बगीचे में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना में शामिल रस्सी और एक मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या में शामिल गुड़िया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके भतीजे को किशोर न्याय अधिनियम के तहत निरूद्ध किया गया है। वहीं, अमरजीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।