Begusarai News

बेगूसराय: रेड लाइट एरिया में छापेमारी से सनसनी, आधा दर्जन महिलाएं हिरासत में..मानव तस्करी की आशंका

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नदैल घाट स्थित रेड लाइट एरिया में शनिवार की शाम पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी महिला थाना बेगूसराय, बखरी पुलिस और एक सामाजिक संस्था (NGO) की टीम द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन से अधिक लड़कियों और महिलाओं को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में एक नाबालिग बच्ची और एक महिला को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कुछ घरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, हालांकि, पुलिस ने बरामद सामग्री को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

मानव तस्करी की आशंका

डिटेन की गई महिलाओं और लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उनके साथ जबरन इस धंधे में तो नहीं धकेला गया। साथ ही पुलिस का प्रयास है कि अगर इलाके में कोई मानव तस्करी या सेक्स रैकेट से जुड़ा संगठित गिरोह सक्रिय है तो उसकी पहचान कर कार्रवाई की जा सके।

चार सक्रिय रेड लाइट एरिया

बखरी अनुमंडल क्षेत्र में कुल चार सक्रिय रेड लाइट एरिया हैं, जो वर्षों से संचालित हो रहे हैं। समय-समय पर प्रशासनिक कार्रवाई होती रही है, लेकिन देह व्यापार पर पूरी तरह से अंकुश अब तक नहीं लग सका है। पूर्व में भी कई बार पीड़ित लड़कियों को इन इलाकों से छुड़ाया गया है, और देह व्यापार में शामिल अपराधियों को जेल भेजा गया है। बावजूद इसके यह अवैध धंधा जारी है।

इलाके में फैला हड़कंप

शनिवार की छापेमारी के बाद नदैल घाट सहित बखरी के अन्य रेड लाइट इलाकों में हड़कंप मच गया है। लोग एक-दूसरे से छापेमारी की चर्चा करते देखे गए। फिलहाल, पुलिस-प्रशासन की ओर से इस छापेमारी पर कोई विस्तृत आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह छापेमारी मानव तस्करी और जबरन देह व्यापार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क की कड़ी हो सकती है, जिसकी तह तक जाने के लिए प्रशासन ने गंभीरता से पड़ताल शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now