Begusarai News : बेगूसराय में GD कॉलेज परिसर के पास गुरुवार को एक संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया। पिछले 15 दिनों से कॉलेज के आसपास घूम रहे इस युवक की गतिविधियों पर स्थानीय लोग पहले से ही नजर बनाए हुए थे। गुरुवार को जब वह फिर संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज परिसर के निकट दिखाई दिया, तो लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
तलाशी में मिला चाकू, नशीला पदार्थ और एक डायरी : रतनपुर थाना की पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक तेजधार चाकू, नशीला पदार्थ और एक डायरी बरामद हुई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस डायरी में NDA से जुड़े कई प्रमुख नेताओं के नाम लिखे पाए गए।
पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इन नामों को दर्ज करने का उद्देश्य क्या था? क्या यह किसी योजना का हिस्सा था, निगरानी संबंधी जानकारी थी या फिर सिर्फ व्यक्तिगत नोट्स।
मोबाइल ठीक कराने आया था, युवक का दावा : पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान मोहम्मद मुजाहिद, निवासी प्राणपुर गांव, थाना गढ़पुरा के रूप में बताई। पूछताछ में उसने कहा कि वह केवल मोबाइल ठीक कराने आया था और किसी गलत इरादे से कॉलेज परिसर में नहीं घूम रहा था।
हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पिछले 15 दिनों से कॉलेज की रेकी करता हुआ देखा जा रहा था। पूछे जाने पर वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर वहीं रुक जाता था, जिससे उन लोगों की शंका और गहरी हो गई।
पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच : रतनपुर थाना की पुलिस ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरामद चाकू, नशीले पदार्थ और डायरी की फॉरेंसिक व तकनीकी जांच कराई जाएगी। साथ ही डायरी में दर्ज राजनीतिक नामों की सूची के वास्तविक उद्देश्य की भी छानबीन जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मंशा क्या थी और वह कॉलेज परिसर के आसपास किस उद्देश्य से मंडरा रहा था।

