Begusarai News

PM मोदी की पहली पसंद बनी ये Electric Cycle, सिंगल चार्ज में 100Km की रेंज…

Hubless Electric Bicycle : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में देश-दुनिया की कई वाहन निर्माता नए डिजाइन, नई तकनीक और धांसू फीचर्स के साथ अपने वाहन को पेश और लॉन्‍च कर रही हैं, इनके साथ ही देश के कुछ ऐसे स्‍टार्ट-अप भी हैं जो नई तकनीक के जरिए कुछ बेहतरीन वाहन को शोकेस कर रहे हैं….

इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश बेस्ड स्टार्टअप कंपनी हेलेन बाइक्स ने एक शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल Helex को पेश किया है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल इतनी खास है कि PM मोदी ने भी इसे देखा और इस ई-साइकिल को पूरी तरीके से इंस्पेक्शन किया साथ ही कंपनी के फाउंडर से भी बातचीत की…..

आपको जानकर हैरानी होगी की इस ई-साइकिल में न तो रिम है…न ही स्‍पोक्‍स को दिया गया है और न ही पैडल दिया दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये दुनिया की पहली फुली-इलेक्ट्रिक साइकिल है. इस ई-साइकिल के फ्रेम में ही 1.2 kWh की क्षमता की मोटर को लगाया गया है जिसे 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है…

वह ई-साइकिल फुल चार्ज होने के बाद करीब 90-100Km तक चलाया जा सकता है. ई-साइकिल के कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन का कुल वजन 60-70Kg के बीच है, लेकिन कंपनी का कहना है कि अगर इसे प्रोडक्‍शन में लाया जाता है तो इसका वजन 35Kg तक किया जा सकता है. इस ई-साइकिल को 25Kmph तक की टॉप-स्‍पीड पर चलाया जा सकता है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button