Begusarai News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के वर्षों से जारी आंदोलन और संघर्ष का नतीजा आखिरकार सामने आ गया है। आरसीएस कॉलेज, मंझौल में इसी सत्र से स्नातकोत्तर (PG) की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इस ऐतिहासिक निर्णय से मंझौल और बखरी अनुमंडल क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बड़ी सहूलियत मिलेगी।
संघर्ष रंग लाया
कई वर्षों से आरसीएस कॉलेज में पीजी कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद लगातार आंदोलनरत रही। छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय के प्रयासों तथा छात्रों की एकजुटता से यह मांग अब पूरी हुई है।
छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि,
विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने और पठन-पाठन से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रही है। आज हमें गर्व है कि हमारे संघर्ष का परिणाम छात्रों को मिला है। यह इस क्षेत्र के लिए सुनहरा अवसर है।
छात्र नेताओं ने जताई खुशी
आरसीएस कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष आदर्श भारती, जिला प्रमुख रविराज सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने इसे परिषद के संघर्ष की जीत बताया। उन्होंने कहा कि परिषद आगे भी कॉलेज में अन्य विषयों की पीजी पढ़ाई शुरू कराने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
वादे को निभाने की बात कही
जिला सह संयोजक रवि कुमार, नगर मंत्री मुकेश कुमार और प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा ने कहा कि परिषद ने लगातार तीन बार छात्रसंघ चुनाव जीतकर छात्रों से वादा किया था कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी। आज यह वादा पूरा हुआ है।
सैकड़ों कार्यकर्ता बने गवाह
इस अवसर पर जिलेभर से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें दीपू कुमार, श्यामजी, रिशुराज, प्रियांशु कुमार, सुमन कुमार, घनश्याम देव, शिवम कुमार, नीतीश कुमार, गोविन्द कुमार, धीरज कुमार, प्रांत सह सोशल मीडिया प्रमुख प्रियदर्शनी झा, विभाग छात्रा प्रमुख आंचल कुमारी, वर्षा कुमारी, शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी, शगुन भारती, शालिनी राज, अंजली कुमारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थीं।