Begusarai News : कहा जाता है कि मेहनत और परिश्रम करने वालों की प्रतिभा को कोई रोक नहीं सकता। जब इरादे बुलंद हों और दिल में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो, तो सफलता कदम चूमती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार झा की पुत्री पल्लवी कुमारी ने। पल्लवी ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे इलाके का नाम रौशन किया है।
जैसे ही पल्लवी के परीक्षा परिणाम की जानकारी मिली, घर में जश्न का माहौल बन गया। परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा कीं। बेटी की इस उपलब्धि पर पिता धीरेन्द्र झा और मां नूतन कुमारी की आंखें गर्व से चमक उठीं। बता दें कि दोनों ही शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं, पिता शिक्षक और मां भी शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
पल्लवी ने प्रारंभिक शिक्षा लखीसराय के विधापीठ से हासिल की। मैट्रिक परीक्षा में उसने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि इंटरमीडिएट (आई कॉम) में 74 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता पाई। इसके बाद उसने सीए बनने का सपना देखा और कोलकाता में रहकर पूरी मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी में जुट गई।
अपनी सफलता का श्रेय पल्लवी ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उसका कहना है कि परिवार का सहयोग और कठिन परिश्रम ही उसकी सफलता की कुंजी है। पल्लवी की इस उपलब्धि पर गांव और आसपास के लोग भी गदगद हैं। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।