Pakistan Plane Crash : पाकिस्तान में हवाई अड्डे के पास यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त,107 यात्री सवार थे

डेस्क : पकिस्तान में काफी बड़ा हादसा होने की खबर मिली है। यह विमान से लाहौर से कराची की और जा रहा था। परन्तु यह विमान एयरपोर्ट के पास ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया। यह खबर एएनआई के हवाले से आ रही है। बताया जा रहा है की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

आपको बता दें की विमान में 107 लोग सवार थे। पाकिस्तानी मीडिया चैनल के अनुसार यह बताया जा रहा है की विमान लैंड होने से एक मिनट पहले ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया। पकिस्तान की एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक़ एयरलाइन फ्लाइट PK-303 लाहौर से कराची लैंड होनी थी।

कुछ स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़ यह बताया जा रहा है की कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी गई है। नागरिक उड्डयन के हवाले से यह खबर प्राप्त हुई की विमान लैंड होने से एक मिनिट पहले दुर्घटना ग्रसित हो गया।

इस विमान का संपर्क सिर्फ और सिर्फ एक मिनट लैंड होने से पहले टूट गया था जिस वजह से यह दुर्घटना का शिकार हो गया। हालांकि यह घटना में कितना नुक्सान और कितनी हताहत हुई है वह नहीं बताया है। बताया जा रहा है की प्रतिक्रिया बल और पाकिस्तानी रेंजर्स ने बाद में आकर मोर्चा संभाला। आपको बता दें की लाहौर से कराची की दूरी 1020 किलोमीटर है।