बेगूसराय : सोना चांदी की दुकान खोलने को लेकर उठी मांग,इससे जुड़े कारीगरों की स्थिति दयनीय

बेगूसराय : बेगूसराय में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बाजार में रौनक बढ़ने लगी है, लॉक डाउन 4.0 में दिये गये ढील ने लोगों को बाजार के तरफ मोड़ दिया है। पहले से कुछ दुकानों अलावा अब कपड़े जूते चश्मा के दुकान भी सप्ताह में दो दिन खुलने लगे हैं, इस बीच शुक्रवार को व्यवसायी सुरक्षा संघ ने डीएम से मांग किया है कि सर्राफा दुकानों को भी खोलने को छूट मिले, अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि भागलपुर, कटिहार समेत कई जिलों में भी हफ्ते में तीन दिन शर्तो के साथ छूट मिल चुकी है। जिले के करीब 1000 सर्राफा दुकान के व्यवसायी और कारीगर परिवार भुखमरी के कगार पर है। कई बड़ी कंपनियों के शोरूम भी 22 मार्च के बाद से बंद है।