Garib Das

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी व्यवस्था के नाम पर सिर्फ घोषणा: गरीब दास

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बछवाड़ा (बेगूसराय) – बछवाड़ा प्रखंड के दियारा क्षेत्र में आई प्रलयकारी बाढ़ के बीच राहत और बचाव कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश उर्फ गरीब दास ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

गरीब दास लगातार दूसरे दिन दादुपुर पंचायत पहुंचे और बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से सबसे बड़ी परेशानी नाव की कमी है, जिसके कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि “शासन-प्रशासन सिर्फ सरकारी व्यवस्था के नाम पर कागज पर घोषणा कर रहा है, ज़मीन पर कोई व्यवस्था नहीं है।”

गरीब दास के मुताबिक, अब तक कोई भी पदाधिकारी बाढ़ग्रस्त गांवों के भीतर नहीं पहुंचे हैं। पीड़ित परिवारों के लिए न तो समुचित स्वास्थ्य सुविधा है, न सामुदायिक रसोई, न स्वच्छ पेयजल, न सूखा राशन, न प्लास्टिक शीट और न ही पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया गया है। सारी घोषणाएं सिर्फ फाइलों में ही सीमित हैं।

20 हज़ार मुआवज़े की मांग और आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को दी जाने वाली जीआर (ग्रैच्युइटी) राशि को बढ़ाकर ₹20,000 किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अगले 24 घंटे में समुचित राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किए गए, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे।

गरीब दास ने कहा — “यह समय जनता-जनार्दन की सेवा करने का है। यह सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारा परम कर्तव्य है। हर पीड़ित परिवार तक मदद पहुंचाने का संकल्प लिया है और सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।”

स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस दौरान दादुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश राय मुन्ना, कांग्रेस नेता अनिल राय, राकेश यादव, राजीव कुमार, विशाल कुमार, अशोक यादव, देवीलाल राय, रंजीत यादव, विनोद राय, वाल्मीकि यादव, जटाशंकर यादव, रामकुमार चौधरी, अमित ठाकुर, महेश पासवान, दीपक पासवान समेत दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now