Begusarai One-Way System : बेगूसराय शहर की जाम की बड़ी समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम तुषार सिंगला ने शहर की यातायात व्यवस्था का नया रोड मैप जारी करते हुए प्रमुख सड़कों पर वन-वे सिस्टम को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।
जारी निर्देश के मुताबिक- मुख्य बाजार, नगर निगम चौक से गांधी स्टेडियम के पीछे वाला रास्ता, कचहरी चौक और हीरालाल चौक पर वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। नियम तोड़ने वालों पर ट्रैफिक पुलिस 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूलेगी।

नया यातायात रूट मैप
- हरहर महादेव चौक से आने वाले वाहन पटेल चौक होते हुए विष्णु सिनेमा की ओर जाएंगे।
- इसी रास्ते से मस्जिद चौक, शिवाजी चौक होते हुए वाहन कचहरी चौक तक पहुंच सकेंगे।
- हीरालाल चौक से मुख्य बाजार में वाहनों का प्रवेश रहेगा।
- खातोपुर से आने वाले वाहन नगर निगम चौक से गांधी स्टेडियम के पीछे के रास्ते से कैंटीन चौक और मीरा नर्सिंग होम होते हुए एनएच-31 पर निकलेंगे।
- पावर हाउस चौक और स्टेशन रोड चौक से आने वाले वाहन मस्जिद चौक होते हुए मुख्य बाजार या शिवाजी चौक की ओर जाएंगे।
- ट्रैफिक चौक से प्रवेश करने वाले वाहन समाहरणालय और थाना चौक की ओर जा सकेंगे।