Begusarai News : जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर में कुएं की चाबी को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस झगड़े में गांव के 48 वर्षीय नरेश चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के एक कुएं को पूजा-पाठ के लिए सुरक्षित रखकर ताला लगा दिया गया था। इसकी चाबी नरेश चौधरी के पास रहने की बात कही जाती है।
13 सितंबर को गांव की कुछ महिलाएं पूजा के लिए कुआं खोलना चाहती थीं। इसी दौरान निरंजन चौधरी और राजेंद्र चौधरी के परिवार के लोगों ने नरेश से चाबी मांगी। लेकिन नरेश ने कहा कि चाबी उनके पास नहीं है। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई।
आरोप है कि निरंजन चौधरी, राजेंद्र चौधरी, उनके बेटे और दामाद ने मिलकर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से नरेश चौधरी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नरेश को परिजन बेगूसराय के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना ले जाते वक्त ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।
इधर, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पूजा के समय कुएं का ताला खोलने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।