Begusarai News : बेगूसराय से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां ई-रिक्शा गड्ढे में पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव के समीप की है।
मृतक की पहचान अझौर परणा गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में हुई है, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक थे और अपने वाहन से ही परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना के वक्त वह बेगूसराय से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान परना के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढे में ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया, जिससे रिक्शा में सवार सभी लोग उसके नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक सुरेश पासवान की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। वहीं, अन्य तीन घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं, सूचना पाकर नीमाचांदपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब है और जगह-जगह गहरे गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन अब तक इस ओर कोई ठोस पहल नहीं कर सका है।