बेगूसराय में कल 4 घंटे नहीं रहेगी बिजली, देखें- कहीं आपका एरिया तो नहीं?

सुमन सौरब
1 Min Read

बेगूसराय में बिजली कटौती का दौर लगातार जारी है. शहरी क्षेत्र के बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी ने बताया कि कल 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को बेगूसराय के इन सभी जगहों पर तकरीबन 4 घंटे बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी.

जानकारी देते हुए बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी ने बताया कि बेगूसराय में कल यानी दिन मंगलवार, 15 अक्टूबर को फीडर बायफरकेशन और एल टी लाइन LT Line एवं संबंधित मरम्मती का कार्य किया जाना है. जिस कारण हर हर महादेव फीडर का बिजली आपूर्ति सेवा कल सुबह के 11 बजे से लेकर शाम के 3 बजे तक बाधित रहेगी.

बेगूसराय में इन जगहों पर 4 घंटे नहीं रहेगी बिजली

वहीं, बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी बताते है की बिजली के मरम्मती कार्य करने हेतु कल मंगलवार को बेगूसराय शहर क्षेत्र के पटेल चौक, बजरंग चौक, GD कॉलेज, पिपरा, निराला नगर, प्रोफेसर क्लोनी, कुटुंब नगर के बिजली उपभोक्ता को 4 घंटे बिजली सेवा का लाभ नही मिलेगा.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।